सातवीं बार संासद चुने गये थे मोहनभाई सांजीभाई डेलकर
मुम्बई। देश की औद्यौगिक राजधानी के साथ अपराध की भी राजधानी घोषित हो चुकी मुम्बई के एक होटल से एक सांसद का शव मिलने से पूूरी मुम्बई में हलचल पैदा हो गयी। बताया जा रहा है कि शव दादर नगर हवली के सांसद मोहन भाई संांजी भाई डेलकर का है। पुलिस को होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट मिलने से इन्कार करते हुए कहा कि जाचं सभी पहलुओ को लेकर जारी है।
संासद डेलकर का शव मरीन ड्ाइव पर स्थित एक होटल से सोमवार को बरामद हुआ। शव की सूचना पर पहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने सांसद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मौते की जांच आरम्भ कर दी। पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने जानकारी देत हुए बताया कि बरामद शव दादर नगर हवेली से निर्दलीय सांसद मोहन भाई सांजा भाई डेलकर का है। बताया जा रहा है कि श्री डेलकर सात बार सांसद रह चुके है। अपुष्ट सुत्रो ंसे सांसद के कमरे से गुजराती में लिखे सुसाइड नोट के मिलने की जानकारी पर जब अधिकारी से पूछा गया तो उन्होनें इस पर कोई भी टिप्प्णी करने से इन्कार कर दिया
बताया जा रहा है कि श्री डेलकर लोकसभा के कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय मामलों की समिति के स्थायी सदस्य थे, वह विगत वर्ष 2019 की मई माह मे ंसंातवी बार चुन कर लोकसभा पहुचें थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांसद के कमरे से कोई भी सदिग्ध चीन बरामद नही हुयी है प्राथमिक जाचं के मौत आत्महत्या लग रही है लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। होटल के सीसीटीवी कैमरों को भी ख्ंागाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारण और स्पष्ट होगें जिनके आधार पर जाचं को आगे बढाया जायेगा।