उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

नहीं पहना मास्क तो भरना पडेगा दस हजार का जुर्माना, सीएम योगी का कडा फरमान

रविवार को लाकडाउन का भी लिया निर्णय

लखनउ। प्रदेश में कोरोना की बेलगाम रफतार पर लगाम लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कडे फैसले लेने शुरू कर दिये है। उन्होनें अपने अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी प्रदेश की स्थिति पर कडी नजर रखते हुए आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मास्क न पहनने पर हजार पाचं सौ नही पूरे दस हजार रूप्ये का जुर्माना लगाने का निर्देश जारी कर दिया। इतना ही नही योगी ने पूरे प्रदेश में रविवार को लाकडाउन लगाने का भी निर्णय ले लिया है।

आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त घर से बाहर निकलने की अनुमति को वापस लेते हुए योगी सरकार ने सप्ताह के रविवार को पूरे प्रदेश में लाकडाउन की घोषणा कर दी है। मास्क के सम्बध्ंा मे ंकडा निर्णय लेते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई देता है तो उस पर एक हजार रूप्ये का जुर्माना लगाया जाये और यदि वही व्यक्ति दूसरी बार भी यही गलती करते पकडा जाये तो उस पर दस हजार का जुर्माना लगाया जायेगा।

साथ ही लग रहे अटकलों पर विराम लगाते हुए योगी ने लाकडाउन का भी फरमान सुना दिया है। जारी किये गये दिशा निर्देष के अनुसार अब प्रत्येक रविवार को पूरे प्रदेश में लाकडाउन लगा दिया जायेगा। इस दौरान अति आवश्यक कार्य के लिए ही आवाजाही को अनुमति होगी यदि कोई भी अनावश्यक रूप् से घर के बाहर दिखाई देता है तो उस पर महामारी एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: