परिवार की बेटी के आईएस मे शामिल होने का अदेंशा, आतंकी संगठनों के चैनलों को कर रखा है सब्सक्राइब
मंगलूरू (कर्नाटक)। कांगेेस के पूर्व व दिवंगत विधायक के बेटे और बहू के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से सम्बधंों को लेकर राष्ट्ीय जांच ऐजेन्सी ने बेटे के कई ठिकानो ंपर छापा मारा है। बताया जा रहा है विधायक के बेटे की बेटी आईएस मे शामिल हो गयी है जबकि विधायक के बेटे और बहू आतंकवादी संगठनों से पूरी सहानूभूति रखते हैं यहां तक की उन्होनें इन संगठनो ंके यूटयूब चैनलो को भी सब्सक्राइब कर रखा है। फिलहाल एनआईए विधायक के बेटों और बहू से पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक और अब स्वर्गवासी हो चुके बीएम इदिनब्बा के मगलूरू के उल्लाल स्थित आवास पर बुधवार की सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है यहां पर पूर्व विधायक बीएम इदिनब्बा के बेटे बीएम बाशा तथा उनकी पत्नी रहती है। एनआईए की 20 सदस्यों की टीम ने सुबह सुबह बाशा के आवास पर पहुचं कर घर की तलाशी ली फिर उन दोनों से पूछताछ कर रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए की यह कार्यवाही इसलिए की गयी है कि जाचं एजेन्सी को इस बात की जानकारी मिली है िकइस परिवार के सीरिया तथा ईराक के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से सम्बध्ंा है। अपनी जांच को पूर्ण करने के लिए सुबह सुबह एनआईए अधिकारियों को एक 20 सदस्यीय दल बुधवार की सुबह यहां पहुचा और उसने अपना काम शुरू किया।
राष्ट्ीय जाचं एजेन्सी को इस बात की भी जानकारी मिली है कि बाशा की एक बेटी जो पिछले कई वर्ष पहले लापता हो गयी थी अब उसने आईएसआईएस का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है पूर्व विधायक का बेटा बाशा रियल स्टेट का कारोबार करता है। आईएसआईएस मे शािमल हो चुकी बेटी के अलावा उसके दो बेटे भी है जो विदेशों मे ंरहते हैं। एनआईए के लिए सबसे अहम जानकारी यह थी कि उसे पता चला था कि ये परिवार आईएसआईएस से पूरी सहानूभूति रखता है। इसने आईएसआईएस के यूटूयूब चैनलों को सब्सक्राइब कर रखा है।