अपराध मध्य प्रदेश

लवजिहाद पर सरकारो का कानून बेअसर, पहचान छुपाकर की हिन्दू यूवती से शादी, फिर डाला धर्म परिवर्तन का दबाव

Written by Vaarta Desk

आगर मालवा (मध्यप्रदेश)। देश में बढते धर्मपरिवर्तन और लवजिहाद पर अकुंश लगाने की मशा से कई प्रदेशों की सरकारो ंने इससे सम्बधित कानून तो बना दिये लेकिन ऐसी घटनाओ ंपर अंकुश लगना तो दूर, ऐसे मामले लगातार बढते जा रहे है। ताजा मामला भी ऐसी ही घटना से जुडा हुआ है। प्रदेश के आगर मालवा में एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली। इतना ही नही शादी के बाद युवती पर धर्मपरिवर्तन का भी दबाव डाला जाने लगा। मामला सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लव जिहाद का यह ताजा प्रकरण जिले के सुसनेर क्षेत्र का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहा के इरफान नाम के एक युवक ने शुजालपुर की रहने वाली एक युवती को अपना नाम रोहन बताया और उसे अपने जाल में फंसा तीन वर्ष पूर्व शादी कर ली थी। बताया जा रहा है उस समय युवती के पास लगभग तीन लाख रूप्ये भी थे जिसे इरफान ने हथिया लिऐ थे। मामले मे मोड उस समय आया जब इरफान ने इस वर्ष युवती से जबरन निकाह किया और उसका नाम आलिया रख दिया।

पीडित युवती के मुताबिक उसकी इस सयम एक बेटी तथा एक बेटा है। जिनकी उम्र क्रमशः दो वर्ष तथा ग्यारह माह है। बताया जा रहा है जबरन निकाह के बाद इरफान परिवार सहित सुसनेर मे आकर रहने लगा जहंा इरफान सहित उसके परिवार के अन्य सदस्य युवती पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगे। युवती ने जब इन्कार किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मारपीट के साथ उस पर निगह भी रखी जाती थी िकवह किसी से मिलनेजुलने ना पाये।

युवती के मुताबिक किसी तरह उसे विगत 19 तारीख को मौका मिल गया और वह भागकर अपने माता पिता के पास पहुची जहा उसने अपनी आपबीती सुनाई। बेटी के साथ हुयी इस धोखेबाजी से उसके परिजन भी आवाक रह गये और थाने पहुच कर शिकायत दर्ज करायी।
मामले पर सुसनेर के थाना प्रभारी राजीव उइके ने जानकारी देते हुए बताया मामले केा मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा पाचं सहित मारपीट की धाराओ ंमे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: