उत्तर प्रदेश खेल गोंडा लाइफस्टाइल

ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने रैली निकाल जनता को किया मतदान के प्रति जागरूक

गोण्डा ! गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बालक व बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विभिन्न स्थानों पर जनपद के नागरिकों को मतदान करने हेतु जागरूक किया ताइक्वांडो ने रैली निकाली व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से मतदान के महत्व को नागरिको को बताया

खिलाड़ियों द्वारा जनपद में सत प्रतिशत मत दान हेतु अपील की खिलाड़ियों ने अपने आसपास मोहल्ले वासी वह अपने अभिभावकों को भी प्रेरित किया लोगों से अपील की सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें, अपने अधिकार का उपयोग करें जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिल सके खिलाड़ियों के इस प्रयास की लोगो सराहना की !

गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन केसचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी तक विभिन्न तरीकों से जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ी जागरूकता अभियान का कार्य करेंगे जिसमे जागरूकता हेतु स्लोगन, मैसेज, वीडियो , जागरूकता थीम पर कार्यक्रम है खिलाड़ी एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा कर युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे ।उक जागरूकता कार्यक्रम में जनपद के करीब 150 खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाएंगे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: