डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
गोण्डा ! जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सचिव मण्डी समिति से समीक्षा की। समीक्षा में मण्डी का चयन करने पर समीक्षा की गई। बैठक में सिंचाईविभाग, मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, आईजीआरएस तथा घरौनी आदि पर समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में खनन विभाग की समीक्षा पर असंतोष व्यक्त करते हुए खनन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पाण्डेय, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.