उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिला चिकित्सालय ने किया 1000 राष्ट्रध्वज का वितरण, प्रमुख अधीक्षक रहे उपस्थित

13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ वितरण

गोंडा । बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार के दिन डॉक्टरों एवम कर्मचारियों के साथ ही संभ्रांत व्यक्तियों को झंडे का का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में राज्य सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत के लिए सभी सरकारी विभागों को झंडे की खरीद एवम वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके क्रम में जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक की निगरानी में एक समिति का गठन किया गया था जिसमे चीफ फार्माशिष्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान को इस जिम्मेदारी की बागडोर सौंपी गई थी।

बृहस्पतिवार के रोज इसी अभियान के तहत प्रमुख अधीक्षक की निगरानी में 1000 झंडों का वितरण डॉक्टरों एवम कर्मचारियों के बीच इस आशय के साथ किया गया कि वह अपने आस पास अगल बगल के लोगों में इसका वितरण कर इसे फहराए जाने का कार्य करेंगे।

देश प्रेम से सराबोर केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण आदेश के अनुपालन के लिए अस्पताल प्रशासन कितने झंडों का वितरण कर रहा है के प्रश्न पर जवाब देते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने बताया की वह अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर 1000 झंडों का वितरण करवा रही हैं।

विभाग के लोगो को हिदायत दी गई है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का वहन करते हुए इसके फहराए जाने को सुनिश्चित करें। इसी क्रम में एक फोटो शूट भी अधीक्षक कार्यालय में किया गया जिसमें कर्मचारियों एवम डॉक्टरों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्श दाता फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर कुलदीप ,डॉक्टर दीपक कुमार, चीफ फरमासिष्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान,चीफ फरमासिष्ट एस पी सिंह, मैनेजर अनिल वर्मा,राम जी शुक्ला, प्रेम राज मुकेश कुमार,नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर ए के गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: