गोण्डा ! ठेले पर फल बेचकर परिवार का जीवनयापन करने वाले एक युवक पर दबंगो ने लाठी सरिए से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया, घटना की शिकायत पुलिस से होने पर भी अभीतक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की !
घटना जिला अस्पताल के सामने की है, कोतवाली नगर में दी गई तहरीर में महराजगंज काशीराम कालोनी निवासी युवक राजु पुत्र स्वर्गीय करिया ने बताया है कि मंगलवार को वही पर कपड़े का काम करने वाले मोबीन, रहीम और करीम ने अकारण उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, दबंगों ने उस पर लाठी सरिए से भी प्रहार किया जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया !
रामु ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नही की गई है ! जबकि उसे गाली गुप्ता देने के साथ जान से मार देने की धमकी भी दबंगो द्वारा दी गई है !
You must be logged in to post a comment.