अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

भाजपा के सिर चढ़ा सत्ता का दम्भ, स्वास्थ्य कर्मचारी को नेता ने दी नॉकरी से निकलवाने की धमकी

2 घंटे कार्य रहा बंद, कर्मचारियों ने भाजपा
नेता के विरुद्ध सौंपा प्रमुख अधीक्षक को शिकायती पत्र

गोंडा। जिला चिकित्सालय में बीते शनिवार को क्षेत्रीय निदान केंद्र स्थित पैथोलॉजी सेंटर पर पहले जांच किए जाने को लेकर लैब कर्मचारी से एक भाजपा नेता की कहासुनी हो गई,मामला इतना बढ़ गया की भाजपा नेता अपनी हनक कायम रखने के लिए कर्मचारी से बात चीत की सारी मर्यादा लांघ गए।उन्होंने जहां कर्मचारी को अपशब्द कहे,वही उसे नौकरी से निकलवा देने तक की धमकी दे डाली, मामला यहां पर भी न रुका बल्कि पैथोलॉजी जांच केंद्र का ठेका निरस्त कराने वा उसे खरीद लेने तक की बात कह डाली।

हंगामा बढ़ता देख पैथोलॉजी कर्मचारी भी एकजुट हो गए।मामले में लोगो के बढ़ते आक्रोश की भनक लगते ही भाजपा नेता वहां से खिसक लिए। पैथोलॉजी कर्मचारियों ने जब प्रमुख अधीक्षक को शिकायत करना चाहा तो प्रमुख अधीक्षक किसी कार्य में व्यस्त होने के चलते नही मिल सकी। इस बात से आहत कर्मचारियों ने सोमवार के रोज दो घंटे के लिए सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रमुख अधीक्षक को भाजपा नेता के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एक शिकायती पत्र सौंपा है।

जानकारी के अनुशार शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे ताराडीह के पूर्व प्रधान के भाई दीपक शुक्ला गांव के ही किसी मरीज को लेकर जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी पर्चा देखकर कर्मचारी गोविंद मिश्र ने उनसे कहा कि इस पर्चे पर जांच तो लिखी है लेकिन इस पर किसी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं है,इसलिए आप पहले जाकर इसपर हस्ताक्षर, मोहर करा लाइए,इस बात पर भाजपा नेता बिफर उठे,और कर्मचारी की शिकायत प्रमुख अधीक्षक से की।

प्रमुख अधीक्षक ने इसके निराकरण के लिए लैब इंचार्ज डॉक्टर जगदीश को कहा। उन्होंने एसएलटी, एस पी पांडे से जांच करने को कहा। जब पुनः भाजपा नेता दीपक शुक्ला लैब पहुंचे तो अन्य लोग भी लाइन में अपने पर्चे की इंट्री करा रहे थे,यह देख कर वह फिर भड़क उठे और कर्मचारी से पहले अपने पर्चे की इंट्री करने के लिए दबाव बनाने लगे,कर्मचारी ने कुछ समय मांगा तो उन्होंने कर्मचारी गोविंद मिश्र पर भड़कते हुये अपशब्दों के साथ ही ठेका निरस्त कराने,अस्पताल पैथोलॉजी कंपनी को खरीद लेने,कर्मचारी को नौकरी से निकलवा देने तक की धमकी दे डाली।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुशार वे बात चीत की सभी मर्यादा भूल कर अभद्रता के साथ ही धमका भी रहे थे। पैथोलॉजी कर्मचारियों के साथ ही अन्य आए हुए मरीज भी आधे घंटे तक चले इस एक्शन सीन को देख रहे थे। इस तरह की घटनाएं जहां कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ती हैं वही आम लोगों के बीच सरकारी विभाग की छवि, कर्मचारियों की छवि को धूमिल भी करती है।

इस बात से आहत पैथोलॉजी के समस्त कर्मचारियों ने सोमवार को प्रमुख अधीक्षक को भाजपा नेता के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एक शिकायती पत्र सौंपा है। इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि उक्त नेता भाजपा के सदर विधायक प्रतीक सिंह के नाम का बेजा इस्तेमाल करते हुए आए दिन कर्मचारियों से अभद्रता करते चले आ रहे है।इसके पूर्व भी तीन बार वह पैथोलॉजी में कर्मचारियों से अभद्रता कर चुके हैं।

पत्र में रमन सिंह,पुनीत उपाध्याय,गुलाम गौस,राजेश सिंह,आशीष मिश्रा,गोविंद मिश्र,पंकज,रमेश वर्मा,भास्कर, अंकुरम, एसएलटी, एस एन पांडे,इंचार्ज डॉक्टर जगदीश कुमार के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
मामले में संज्ञान लेते हुए प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि पहले वह इस संबंध में सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण से बात करेंगी। सुधार न होने पर पुलिस का सहयोग लेगी। उन्होंने कर्मचारियों से निर्भय होकर कार्य करने को कहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: