अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

प्रधानाध्यापिका निलंबित, डीएम के निरीक्षक में विद्यालय से मिली नदारद

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झंझरी व प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम तथा आंगनबाड़ी केंद्र बनघुसरा का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर एवं छात्रवृत्ति उपस्थिति रजिस्टर तथा क्लास रूम में जाकर छात्र/छात्राओं से विद्यालय में हो रही पढ़ाई की ली जानकारी। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित प्रधानाध्यापक से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए और इसके साथ ही साथ इनको अन्य जानकारियां भी दी जाए। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थिति रही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम के प्रधानाध्यापिका सीमा रानी को जिलाधिकारी ने निलंबित करने तथा प्राथमिक विद्यालय झंझरी के अध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के दिये निर्देश।

उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय, तथा बच्चों के पढ़ाई एवं खान-पान सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाय।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: