उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम

गोंडा। गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में कई रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई इसके पश्चात झंडा फहराया गया।

झंडा रोहण के पश्चात बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कंपोजिट विद्यालय सुभागपुर के छात्रों ने दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल के गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शकुंतला सिंह, अध्यापक प्रियंका श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक मीनाक्षी कोरी, सहायक अध्यापक पूनम, प्रीती, मंजुल, मयंक, संदीप जैसवाल, केशवराम गौतम, सीमा, निशी श्रीवास्तव ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

निजी शिक्षण संस्थान स्वर्गीय आजम अली स्मारक विद्यालय में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली क्षेत्र के लोगों के बीच देश प्रेम का अलख जगाने के लिए गगनभेदी नारे लगाते हुए बच्चों ने मोफिया पेट्रोलपंप से लेकर पी एच सी पंडरी कृपाल तक पैदल मार्च किया।

झंडा रोहण के पश्चात विद्यालय में कई मनमोहक प्रस्तुति बच्चो ने दी। इस अवसर पर प्रबंधक उस्मान अली, प्रधानाचार्य चांद बानो,अध्यापक विजय शुक्ला, संतोष मिश्रा, परवीन बानो, ज्ञान चंद्र मिश्र, सूर्य प्रसाद उर्फ नूरे, मामा अनवर अली, रोशन अली, गुफरान, जलील विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विकास सरोज अमर सरोज सूरज सरोज अंश पांडे रेहान अली गुलशन कोमल ने अपनी विशेष प्रस्तुति प्रदान की।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: