उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

शहीद हेमू कालानी के 100वें जन्म दिवस के साथ मनाया जायेगा चेटिंचण्ड महोत्सव

गोण्डा। सिंधी समाज के प्रमुख त्योहार चेटीचंड महोत्सव (प्रभु झूलेलाल जयंती) को इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। क्योंकि इस बार 23 मार्च बृहस्पतिवार को ही अमर शहीद हेमू कालानी का 100 वा जन्म दिवस भी है।

सिंधी समाज के किशन राजपाल ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे पूज्य झूलेलाल धर्मशाला से पूज्य लाल चौराहा तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि सब्जी मंडी के रास्ते से चौक होते हुए पीपल चौराहा से खूबसूरत गारमेंट होते हुए गुड्डू मल चौराहा से गुरु नानक चौक से पूज्य झूलेलाल लाल चौराहा तक जाएगी। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात झूलेलाल चौराहा पर ही एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

शाम 6:00 बजे पूज्य झूलेलाल मंदिर स्थान गुरुनानक मार्केट एवं शाम 7:00 बजे पूज्य झूलेलाल मंदिर स्थान पूज्य झूलेलाल धर्मशाला पर आरती का आयोजन किया गया है। शाम 7:30 बजे से संत बाबा आसुदाराम आश्रम में सिंधी समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: