साहिल ने साक्षी को चाकूओं से गोदा फिर पत्थर से कुचल किया मौत के हवाले
दिल्ली। कहने को तो दिल्ली दिल वालों की कही जाती है लेकिन दिल्ली और दिल्ली वासी कितने मुर्दा हो चुके हैं इस एक घटना से सामने आ गई है। आरोपी साहिल ने दिनदहाड़े नाबालिग साक्षी को दर्जनों की भीड़ के सामने पहले तो चाकूओं से गोदा फिर भारी पत्थर से कुचल कर मार डाला।
घटना शाहबाद डेयरी क्षेत्र की हैं, मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग पौने नौ बजे दरिंदे साहिल ने नाबालिग साक्षी को उस समय अपनी दरिंदगी का शिकार बना डाला ज़ब वह घर से अपनी सहेली से मिलने के लिए निकली थी, मौक़े की तलाश में छुपा साहिल साक्षी को देखते ही चाकूओं से उसपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर देता हैं, लगभग 40 वार करने के बाद भी ज़ब उसकी हैवानियत शांत नहीं होती तो वह पास में ही पड़े एक बड़े पत्थर से उसे कुचलने लगता है।
पूरे मामले में सबसे खास बात तो ये रही की घटना के समय आसपास दर्जनों लोग वहां मौजूद थे लेकिन अपने मुर्दा होने का सबूत देते हुए किसी ने भी न तो दरिंदे को रोकने की कोशिश की और न ही साक्षी को बचाने की। दरिंदा साहिल बड़े ही आराम से घूम घूम कर साक्षी पर वार करता रहा और लोग बस तमाशबीन बने देखते रहे।
सबसे हैरान करने वाली बात तो ये रही की घटना के बाद ज़ब मीडिया ने लोगो से जानकारी करनी चाहिए तो लगभग सभी ने अपने को घटना से अनजान ही बताने का प्रयास किया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्षी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दरिंदे साहिल की तलाश में जुट गई हैं। लेकिन दिल्ली वालों की संवेदना पर जो सवालिया निशान इस घटना ने लगाया हैं अब शायद ही कभी वो हट सके।