गोंडा। महेश नवमी के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज ने श्री राम जानकी धर्मशाला,रानी बाजार में भगवान महेश का रुद्राभिषेक कर उन्हें स्मरण किया| इस अवसर पर समाज के योग्य बच्चों को सम्मानित भी किया गया, महेश नवमी के अवसर पर कृति सोमानी,आन्या महेश्वरी,रिया डागा,यश दरगड़,वर्तिका सोमानी,वैशाली आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया|
इस अवसर पर समाज के कमल सोमानी, रमनमहेश्वरी, नवीनदरगड़, नितिन सिंघी, ललित सोमानी, दिनेश, आनंद महेश्वरी, प्रथम, प्रखर, सीमा सोमानी, गायत्री महेश्वरी, प्रियांशी महेश्वरी, रश्मि सोमानी, डॉ शालूमहेश, पुष्पा, राजकुमारी देवी, सुषमा, कुसुम आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.