सरकार से सुरक्षा की लगा रहा गुहार
कानपुर। मुस्लिमों और उनके धर्मगुरुओं द्वारा सार्वजनिक तौर तथा टी वी डिबेट में कथित भाई चारे और गंगा जमुनी तहजीब की लगातार दी जा रही दुहाई की असलियत कानपुर की एक घटना ने खोलकर रख दी है। एक मुस्लिम युवक के सनातन या फिर कहे अपने मूल धर्म में दिखाई जा रही रूचि इन इस्लाम के अलम्बरदारों को इतनी चुभ गई की उसे जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी। युवक ने हालांकि योगी सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रकरण जिले के जुनैद नाम के युवक से जुडा हुआ है, जुनैद का कहना है की उसे सनातन धर्म बहुत अच्छा लगता है और वह उसी अनुरूप रहना चाहता है लेकिन उसके ससुर, साले और ससुराल के अन्यथा सदस्य जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, भगवा वस्त्र में भगवान गणेश की प्रतिमा हाथ में थामे जुनैद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह स्पष्ट कह रहा है की उसकी सनातन धर्म में आस्था है और वह सनातन धर्म अपनाना चाहता है लेकिन ससुराल के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वीडियो में जुनैद ये भी कह रहा है की वह जहां जाम करता है वहां सभी सनातनी है और उसे बहुत सम्मान देते है। भगवा वस्त्र, गले में रुद्राक्ष की मला और हाथ में भगवान गणेश की प्रतिमा लिए हुए जुनैद का कहना है की उसे किसी और से कोई समस्या नहीं है बस ससुराल पक्ष के लोग ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, खास बात तो ये है की जुनैद की माँ भी उसका समर्थन करते हुए कहती हैं की जुनैद का बचपन से ही सनातन की ओर झुकाव रहा हैं।
फिलहाल जुनैद ने घटना की शिकायत जहाँ पुलिस से की है वहीं मुख्यमंत्री योगी से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।