अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

जमीनी रंजिश मे विपक्षियों ने पीड़ित की पत्नी का ही कर दिया अपहरण, पुलिस खामोश

Written by Vaarta Desk

गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थाना परसपुर के अंतर्गत पसका चौकी क्षेत्र के ग्राम नन्दौर का है जहां के निवासी पवन कुमार पुत्र दयाराम ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके भाई भवानी उर्फ भोंदू व विपक्षी रामतेज पुत्र खेलावन व अमरेश पुत्र रामतेज पर 19मई23 को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसने 100 नंबर की पुलिस मौके पर गई थी जिसने प्राथी का परिवार बुरी तरह घायल भी हुआ था जिसका उपचार सरकारी चिकित्सालय में चल रहा था।

इसी बीच मौका पाकर रात्रि करीब 9:00 बजे विपक्षियो ने प्रार्थी की पत्नी का अपहरण करके गायब कर दिया जिसे अपने कब्जे में रखें है तथा थाने पर उसी से फर्जी प्रार्थना पत्र भी दिलाकर पैसों के बलपर उल्टे प्राथी को ही परेशान कर रहे हैं । जब प्राथी व उसका परिवार उपचार कराकर अस्पताल से लौट कर अपने घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी जिसकी तलाश करने पर पड़ोसी व अन्य लोगों द्वारा पता चला कि प्रार्थी की पत्नी को विपक्षियों ने अपहरण कर अपने घर में छुपा रखा है।

उक्त बातें प्रार्थी ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार प्राथी ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि उसकी मात्र 6 महीने की छोटी बच्ची जिसे वह प्रार्थी के घर ही छोड़ गई तथा अपने साथ जेवर व मोबाइल तथा₹5000 नगद लेकर चली गई जिस संबंध में प्रार्थी ने कई बार संबंधित थाने व चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन संबंधित थाने व पुलिस चौकी प्रभारी विपक्षियों की मिलीभगत के कारण प्राथी की बात को सुनने से ही इंकार कर देते हैं प्रार्थी ने अपने 6 माह की बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: