उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पूर्व विधायक के पौत्र ने सीमा पर दिया अपना सर्वोच्च बलिदान, जिले को किया गौरवान्वित

श्रद्धांजलि अर्पित करने आम नागरिक सहित गणमान्य का लगा ताँता 

करनैलगंज/गोण्डा। देश की रखवाली में तैनात करनैलगंज का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह का पौत्र अजय प्रताप सिंह सी आर पी एफ में सेवारत था,जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी,मिली जानकारी के मुताबिक अजय प्रताप सिंह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, इसी बीच उनके शहीद होने की सूचना आ जाने से कोहराम मच गया।

तीन भाइयों में मझला था सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप

क्षेत्र के छिटुवापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह 34 वर्ष अपने तीन भाइयों में मझला था। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी एक ढाई वर्षीय और तीन माह की अबोध बच्ची है।

देश की सेवा में लगे थे तीनो भाई

सीआरपीएफ में सेवारत रहे अजय प्रताप सिंह भाईयो में तो मझले थे लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने सबसे पहले सीआरपीएफ में नौकरी हासिल कर ली। अजय के बड़े भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह और सबसे छोटे भाई अमित सिंह सेना में तैनात हैं।

श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे गणमान्य

मातृभूमि की रक्षा में तैनात अजय प्रताप सिंह के शहीद होने खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके छिटुवापुर स्थित पैतृक आवास पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अपार दुःख की इस घड़ी में विष्णु प्रताप सिंह उर्फ तिरपन सिंह, सपा नेता सूरज सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,राजेश दीक्षित,संतोष कुमार सिंह,किशनू पंडित,मनोज सिंह, “बबलू” दिनेश यादव गोंडा,मंगली प्रसाद यादव,राहुल सिंह, अमन सिंह,पुनीत सिंह सहित भारी संख्या में पहुंचकर लोगो संवेदना व्यक्त की।

सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह के शहीद होने के सूचना से कोहराम मच गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: