गोण्डा। श्री पंचवटी सीताराम आश्रम की गोण्डा इकाई द्वारा आयोजित 18 जुलाई से 25 जुलाई तक आठ दिवसीय सवा लाख पार्थिव पूजन और शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा से किया गया।
ये जानकारी देते हुये आश्रम परिवार के देवीपाटन मंडल प्रभारी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि सायंकाल सात बजे से दस बजकर तीस मिनट तक विख्यात कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई द्वारा शिवमहापुराण कथा की जायेगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा नगर के गोलागंज मोहल्ले में स्थित प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुये कथास्थल बडगांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लॉन पहुंची।
उन्होंने बताया कि बुधवार से आगामी 25 जुलाई तक प्रातः छह बजे से नौ बजे तक सत्तर यजमानों द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन संग रुद्राभिषेक किया जायेगा। और नित्य सायंकाल पूज्य महाराज श्री द्वारा शिवमहापुराण कथा व्यास पीठ से सुनायी जायेगी।
आयोजन समिति के महामंत्री दीपेंद्र मिश्रा और अंबिका कसौधन ने बताया कि सीताराम पंचवटी आश्रम से जुड़े देवीपाटन मंडल के गोण्डा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी हजारों शिष्य शामिल होंगे। कोषाध्यक्ष विजय कसौधन और सूर्य प्रकाश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगामी भव्य रूप से बीस जून को शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन में मां अन्नपूर्णा रसोई व संस्कार शाला के संचालकों और अजय मिश्रा, रमेश गुप्ता, राधेरमन, अनिल, रामशंकर, राकेश कसौधन व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि कथा के मुख्य यजमान आरती सोनी व संतोष सोनी होंगे।