उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

विश्व स्तनपान दिवस, जागरूकता शिविर के साथ मिशन इंद्रधनुष का भी हुआ शुभारम्भ

गोण्डा। बाल विकास विभाग द्वारा आकांक्षात्मक ब्लॉक पंडरी कृपाल के ग्राम रमवापुर श्याम के पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी सुशील एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य एवं चिकित्साधीक्षिका डॉ पूजा उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने की।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी हुई। बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए पोषण स्टाल का भी निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया ।
इसके पश्चात डॉ पूजा की अगुवाई में जिला विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ भी किया गया ।

सभी अतिथियों के मंचासीन होने के उपरांत ग्राम प्रधान एवं इस कार्यक्रम के आयोजक चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के संचालक अभिषेक दुबे ने उपस्थित ग्रामीण लोगों से स्तनपान के महत्व पर चर्चा की एवं समझाया की 6 माह तक अपने बच्चों को केवल मां का दूध ही पिलाएं । विशिष्ट अतिथि डॉ पूजा जायसवाल द्वारा उपस्थित महिलाओं से संवाद किया गया एवं स्तनपान से संबंधित भ्रांतियां दूर की एवं जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान हेतु सभी को जागरूक किया । ।

उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज ने ग्रामीणों से बहुत ही सरल भाषा में चर्चा की ,चौपाल में उपस्थित युवक के प्रश्नों का उत्तर भी दिया एवं मां के प्रथम दूध को अमृत समान बताया साथ की बताया की बच्चे का पहला टीका मां का पहला दूध ही होता है । डब्लू. एच. ओ. से आए डॉ डांगे ने सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया तो यूनिसेफ से मंडल पोषण प्रतिनिधि संतोष ने ग्रामीणों के प्रश्नों का उत्तर देकर चौपाल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । मुख्य अतिथि सुशील ने चौपाल बैठक को बेहद सफल बताया एवं कहा जिस तरह सभी लोगों ने जागरूक होकर जनभागीदारी से भारत को पोलियो मुक्त किया इसी प्रकार हमे खसरा मुक्त भारत बनाना है और मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है इसे बच्चों को पिलाएं एवं आइए मिलकर एक स्वस्थ भारत का निर्माण करें।

अंत में बाल विकास अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस कार्यक्रम में ए.डी.ओ. पंडरी कृपाल ,यूनिसेफ से शेषनाथ, रवि, चाई से सत्येंद्र, UPTSU से अमित, मुख्य सेविका उर्मिला, अनुराग, अमरेश, रामफेर, मंटू सभी आंगनवाड़ी, आशा ए. एन. एम. तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: