अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पंचायत भवन में चोरी, घटना को छुपाने का पुलिसिया प्रयास हुआ विफल

मीडिया के दबाव पर एसपी ने कही एफ आई आर दर्ज कराने की बात

सवा महीने पहले हुई थी पंचायत भवन में चोरी

परसपुर (गोण्डा)। विगत 10 जुलाई दिन सोमवार की रात में ग्राम पंचायत मोहना के पंचायत भवन का ताला तोड कर चोर बैटरी इनवर्टर डेस्क टॉप सीपीयू कैमरा टीवी प्रिंटर मशीन 2 वीआईपी कुर्सी एवं अन्य सामान चुरा ले गए। अगले दिन मंगलवार की सुबह कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी अध्यापक ने पंचायत भवन का ताला टूटा होने की जानकारी पंचायत सहायक हेमा पाण्डेय एवं प्रधान रुकमणी पाण्डेय को दिया।

जानकारी मिलते ही पंचायत भवन का निरीक्षण कर घटना की पुष्टि होने पर पंचायत सहायक हेमा पाण्डेय एवं प्रधान रुकमणी पाण्डेय ने तत्काल 11-07-2023 मंगलवार को घटना की लिखित सूचना थाना प्रभारी परसपुर को दिया और प्रार्थना पत्र में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी किया। तब से सवा महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई तो दूर घटना की एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है।

घटना की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी नंदनी मौर्य ने खण्ड विकास अधिकारी को ज़रिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी जेएन राव ने पत्र लिखकर 26-07-2023 को एडीओ सीडीओ डीपीआरओ डीएम सहित क्षेत्राधिकारी करनैलगंज को कार्रवाई के लिए लिखा। इन सबके बावजूद अभी तक घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुईं है।

दस अगस्त को प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को पुनः पत्र दिया। जिसमें विकास कार्य रुके होने का हवाला देते हुए चोरी हुए सामान खरीदने की अनुमति मांगी है। ये हाल तब है जब चोरी पंचायत भवन में हुई है। चोरी हुआ सामान सरकारी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद में आम आदमी के साथ घटित किसी भी घटना की एफआईआर दर्ज कराना कितना मुश्किल है।

प्रकरण पर जब तत्कालीन थानाध्यक्ष रणविजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज नहीं हुई है परन्तु दर्ज हो जायेगी। जबकि वर्तमान थानाध्यक्ष शेष मणि पाण्डेय ने कहा कि एक महीने से ऊपर की घटना है। हमें अभी जानकारी मिली है। हम उच्च अधिकारियों से बात करके एफआईआर दर्ज करवाते हैं। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

मामले पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से बात करने पर उन्होंने कहा कि परसपुर में थाना प्रभारी बदल गये है। अब एफआईआर दर्ज हो जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: