अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

एडी ने दिखाई सख़्ती तो एलटी हुए आहत, धरना प्रदर्शन, सीएमओ से हुई अभद्रता

गोंडा। बीते वृहस्पतिवार को एडी स्वास्थ्य के द्वारा जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एलटी अवधेश सत्संगी को एडी एचडी अग्रवाल के द्वारा कार्य को लेकर कुछ सख्त निर्देश दिए गए थे। इस बात को लेकर एलटी अवधेश आहत हो गए। प्रकरण कर्मचारी संघ तक पहुंचा और शुक्रवार के दिन कर्मचारियों में अक्रोश फैल गया। घटना से आहत लैब टेक्नीशियन अवधेश सत्संगी अपने अन्य साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों अपर निदेशक स्वास्थ्य एचडी अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, महिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर रक्षाराम चतुर्वेदी को हुई तो वे इस मामले को खत्म कराने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ कर्मचारियों के द्वारा सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा के साथ अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

चर्चा है कि सुलह समझौता कराने पहुंचे अधिकारियों से उत्तेजित कर्मचारियों ने अभद्रता करते हुए अपनी मांगी को माने जाने का दबाव भी बनाया। लेकिन सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस बारे में सीएमएस डॉक्टर रक्षाराम चतुर्वेदी ने बताया कि कर्मचारी कल की बात को लेकर आहत थे इसलिए धरने पर बैठे थे लेकिन अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की कोई अभद्रता नही की गई है। यह बात अलग है कि भीड़ में नारेबाजी के दौरान किसी ने कोई अपशब्द कह दिया हो तो इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: