अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मरीज के परिजनों ने किया फार्मेसिस्ट पर हमला, मुकदमा दर्ज

गोंडा। देर रात्रि आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवम पैरा मेडिकल स्टाफ पर मरीज के पति वा देवर के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। इस घटना में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात पांच लोगो को चोट आई है। इस घटना के संबंध में फार्मासिस्ट रामसागर चौधरी ने हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कालेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए कोतवाल नगर ने सुसंगत धाराओं में हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच आरंभ कर दी है।

ये था घटनाक्रम 

रात्रि करीब 11:40 बजे रूपैडीह ब्लॉक अस्पताल से एक महिला रीना 45 पत्नी संजय गोस्वामी निवासी पिपरा खरगूपुर को संदिग्ध सांप के काटे जाने के चलते इलाज हेतु मेडिकल कालेज चिकत्सालय भेजा गया। जहां आपातकालीन रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अतुल सिंह, डॉक्टर दीपक कुमार, फार्मासिस्ट रामसागर चौधरी ने देखा और मरीज को आवश्यक उपचार के पश्चात 6 घंटे के लिए कहीं बाहर न जाने की बात कह कर मरीज को काली चाय और सोने न देने की हिदायत दी।

मरीज के पति संजय गोस्वामी वा देवर संतोष गोस्वामी लगातार मरीज को भर्ती कर लिए जाने का दबाव बनाते रहे। चिकित्सकों का कहना था कि दिए गए समय के पश्चात वे उन्हें भर्ती कर लेंगे। यदि सांप ने काटा होगा तो उसके लक्षण परिलक्षित होंगे तभी आगे का इलाज संभव होगा। इस पर पति संजय वा देवर संतोष उपस्थित फार्मासिस्ट रामसागर चौधरी से अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ उनसे अभद्रता करने से मना करते रहे किंतु इसी बीच संतोष गोस्वामी ने फार्मासिस्ट रामसागर चौधरी को एक थप्पड़ जड़ दिया और आपातकालीन कक्ष में तोड़फोड़ करने लगे। जब अन्य कर्मचारियों ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा। कर्मचारी इस घटना से हतप्रभ रह गए। तब तक शोर सुनकर अन्य सफाई कर्मचारी वा स्टाफ के लोग भी आ गए और किसी तरह मेडिकल कालेज चिकित्सालय के आपातकालीन कर्मचारियों की जान बची।

देर रात्रि से सुबह तक मची रही अफरातफरी

आपातकालीन कक्ष में हुए इस आकस्मिक प्रकरण की जानकारी जब चिकित्सालय चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान, मैनेजर डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा को हुई तो खलबली मच गई। वे देर रात्रि करीब 12:30 बजे भागते हुए वहां पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से सारी जानकारी ली। इस घटना की जानकारी फिर उन्होंने मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने को दी। घायल स्टाफ कर्मचारियों फार्मासिस्ट राम सागर, सफाई कर्मचारी कुलदीप, सुपरवाइजर नितिन, सुनील और पुरुषोत्तम का मेडिकल और आवश्यक उपचार कराया। संबंधित घायलों से जानकारी कर उनसे शिकायत के लिए तहरीर देने को कहा। डॉक्टर खान ने डॉक्टर सुरेश के द्वारा डॉक्टर दीपक सिंह को बुला को मरीज रीना गोस्वामी को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कराया। सुबह होते होते प्रधानाचार्य भी चिकित्सालय पहुंच गए और आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित एक पत्र संबंधित घायलों के तहरीर पर कोतवाली नगर को प्रेषित किया।

देर रात्रि से लेकर सुबह करीब 12:00 बजे तक इस प्रकरण को लेकर चिकित्सालय प्रशासन हलकान रहा।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देर रात्रि हुए इस घटना के संबंध में कोतवाली नगर पुलिस ने अस्पताल प्रशासन की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में मेडिकल कालेज प्रशासन के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान ने बताया कि देर रात्रि नशे में धुत्त एक रीना नाम के मरीज के परिजनों ने आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए जानलेवा हमला कर दिया । उपकरणों को तोड़फोड़ दिया । इसमें ड्यूटी पर तैनात एक फार्मासिस्ट सहित चार अन्य कर्मचारियों को चोटे आई है। घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को सूचित कर दिया गया है। मरीज रीना को इस प्रकरण से अलग भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: