अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

ग़ज़ब: ये इंस्पेक्टर तो पीड़ित को ही दें रहा एफ आई आर लिखने की धमकी, तहरीर बदलने का भी लगा आरोप

भाभी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पर पूछताछ के लिए युवती को बुलाया था थाने

जिंदगी बर्बाद करने की दी धमकी

बलरामपुर।  जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पहले तो कुछ लोगों द्वारा लक्ष्मी नाम की महिला से छेड़छाड़ की जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा उसे बुरी तरह मारपीट कर उसके बाल तक उखाड़ दिये गये। इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो वहां के बेलगाम इंस्पेक्टर बृजनंदन सिंह ने पीड़िता की तहरीर बदल क्रास एफआईआर दर्ज करा दिया। पुलिस की इस करतूत से आहत जब पीड़िता की ननद अंजन द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत की गई, तो इस पर भड़के थानेदार ने उन्हें थाने बुलाकर धमकाते हुये कह डाला कि,आईजीआरएस से न्याय नहीं मिलेगा,न्याय थाना देगा।ज्यादा बोलोगी तो मुकदमा लिखकर बरबाद कर दूंगा।

इस बावत पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजे गये प्रार्थना-पत्र में सादुल्लाह नगर के रामपुर ग्रंट बरहूसाई मतईडीह निवासनी पीड़ित लड़की अंजन चौहान ने बताया कि,बीते 02 फरवरी को उसकी भाभी लक्ष्मी देवी के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने शराब के नशे में छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कारित की गई थी, जिसकी सूचना जब पीड़िता लक्ष्मी ने थाने पर दी , तो प्रभारी बृजनंदन सिंह द्वारा पीड़िता पर ही क्रास एफ आई आर 323 504 506 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस के इस बर्ताव से आहत व दुखी परिजनों से जब उसे जानकारी हुई तो उसके द्वारा न्याय हेतु आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करा दी।बस इसी बात पर आग बबूला बेलगाम व भ्रष्ट थानेदार ने उन्हें थाने पर पूछताछ हेतु बुलाया तथा जब वह थाने पर पहुंचीं तो थानेदार ने अपना आपा खोते हुये उनके साथ अभद्रता की व धमकाते हुये कहा कि,ज्यादा बोलोगी तो मुकदमा लिखकर बर्बाद कर दूंगा। इसी के साथ उसे कहा कि,चाहे कहीं भी शिकायत कर लो कार्यवाही हमें ही करना है।

आरोप है कि यह कहने के बाद वहां से उन्हें गाली गुप्ता देकर भगा दिया। बहरहाल महिला सशक्तिकरण व सम्मान के बावत सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान चलाने वाले पुलिस महकमें का यह इंस्पेक्टर इसकी धज्जियां उड़ा रहा है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी पीड़िता को न्याय देते हुये क्या इस संवेदनहीन व बेलगाम इंस्पेक्टर पर भी कोई कार्रवाई करते हैं या फिर मिशन शक्ति अभियान के उलट इसी तरह से वही पुलिस कर्मी थानो में महिलाओं को बेइज्जत करते रहेंगे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: