उत्तर प्रदेश दृष्टिकोण राष्ट्रीय

राइटर ऑफ द ईयर सीजन 2 की विजेता बनी डॉ ऋषिका वर्मा, मुक्तिका पब्लिकेशन का आयोजन

कानपुर। उत्तर प्रदेश से मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2024 में भी सबसे कठिन प्रतियोगिता राइटर ऑफ द ईयर सीजन 2 प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें किसी भी दिन बिना किसी भी गैप किए किसी भी परिस्थिति में प्रतिदिन बदल बदल कर अलग अलग मुक्तिका टीम द्वारा दिए गए विषयों पर लिखकर भेजना होता है जिसमें विषय कुछ भी हो सकता जैसे कविता, कहानी, देश विदेश से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखना।

इसके संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी एवं सह संस्थापक ममता जायसवाल ने बताया कि इसमें भारत के अलग अलग राज्यों से प्रतियोगियों ने भाग लिया था पर समय गुजरते गुजरते एक एक करके सभी प्रतियोगी पिछड़ते चले गए जिसमें गढ़वाल उत्तराखंड से डा. ऋषिका वर्मा ने एक भी दिन बिना किसी भी गैप के दिए गए सभी विषयों पर बेहद उम्दा तरीके से लिखकर भेजा जिसके चलते वह राइटर ऑफ द ईयर सीजन 2 की विजेता बनी जिसके लिए उन्हें राइटर ऑफ द ईयर सीजन 2 ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

बताते चले इसके साथ ही संस्थापक अजय के द्वारा राइटर ऑफ द ईयर सीजन 3 की घोषणा भी कर दी गई है जिसकी तैयारी की जा रही है जिसके लिए आप सभी से शुभकामना संदेश चाहते हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: