सी ओ ने दी थी जेल भेजने की धमकी, दबंगो की शिकायत करने पहुंचा था युवक
बदायूं। मामूली कहासुनी में दबंगों द्वारा प्रताड़ित युवक की शिकायत पर कार्यवाई की जगह उल्टे उसे ही जेल भेजने की मिली धमकी से आहत युवक ने पुलिस कार्यालय के सामने ही आत्मदाह करने का प्रयास किया हालांकि वहां मौजूद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 दिसम्बर को जिले के नये सराय मोहल्ला निवासी गुलफाम को मामूली विवाद पर मोहल्ले के ही दबंग मुनाजिर, शाकिर, निहाल सहित कुछ अन्य लोगों ने उसे मारपीट कर उसका इ रिक्शा, मोबाइल, और नगद रुपये छीन लिए इतना ही नहीं उसे बंधक भी बनाकर रखा।
गुलफाम ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने पर की लेकिन वहां से कोई कार्यवाई न होता देख क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार के दमने अपनी बात रखी। बताया जाता है सी ओ ने भी उसकी शिकायत पर सज्ञानं लेना, कार्यवाई करना तो दूर उल्टे उसे ही डोडा पाउडर मामले में जेल भेजने की धमकी दे दी, कहीं से न्याय मिलता मे देख विछूब्ध गुलफाम ने एस एस पी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन जबतक उसे बचाया जाता वह बुरी तरह से झुलस चुका था।
बुरी तरह घायल गुलफाम को पहले तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। मामले में चौकानें वाली बात तो तब आई ज़ब मामले में एस एस पी बृजेश कुमार सिंह ने एक तरह से सी ओ के कृत्य पर पर्दा डालते हुए गुलफाम के आत्महत्या के प्रयास को उसके घरेलु मामले से जोड़ते हुए कहा की उसकी सरहज द्वारा लिखाये गए मुक़दमे में तनाव की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है।
You must be logged in to post a comment.