गोण्डा। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप नारायण वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकुमार शुक्ला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार पांडे ने आयुक्त देवीपाटन मंडल के माध्यम से प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं क्रमिक तथा वित्त संस्थान एवं राजस्व अनुभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को मांग पत्र देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का फूंका विगुल और कहां की ग्रेट 2 अपील राज्य कर गोंडा द्वारा एक पक्षी वाद के प्रति अपील कर सकता है जबकि अधिनियम की धारा 55अपील _(1)धारा 48की उप धारा (7) में उल्लेख है कि वह 30दिन के भीतर अपील मेमो की प्रति कर निर्धारण प्राधिकारी से अपील कर सकता है।
मंत्री राजेश कुमार कौशल ने अपने वक्तव्य में कहा कि अधिकारी को एक पक्षीय कर निर्धारण के विरुद् अपील में यही प्रार्थना किया जाता है की अपील को प्रति प्रेषित किया जाए जिससे प्रार्थी अपने वाद की सुनवाई सक्षम अधिकारी से कर सके इसी क्रम में ऑडिटर लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी मांग रखी और कहा की अपील अधिकारी स्तर पर बाद में फॉर्म 38 व फॉर्म सी जमा चालान तथा आईटीसी का सत्यापन कर निर्धारण अधिकारी द्वारा किया जाता है अपील अधिकारी द्वारा जांच में बहुत अधिक समय लगेगा क्योंकि अपीलिय अधिकारी द्वारा कर निर्धारण अधिकारी से ही जांच कराएगा जिससे अधिक समय लगेगा अपील अधिकारी के अधिकारी क्षेत्र जनपद गोंडा बहराइच बलरामपुर आता है इसलिए सत्यापन के अभाव में वाद का निस्तारण अपील अधिकारी स्तर पर होना संभव नहीं है ऐसी स्थिति में समस्त देवीपाटन मंडल के अधिवक्ता एवं व्यापारी में रोष व्याप्त है जिससे मजबूर होकर आज हमारे संगठन के व समस्त अधिवक्ता मुख्यालय पर धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की और यह भी मांग पूरी न होने तक हडताल जारी रहेगा