अपराध उत्तर प्रदेश

एसआईटी ने एसीपी मोहसिन खान का मोबाइल लिया कब्जे में, आई आई टी छात्रा ने यौन उत्पीड़न का लगाया है आरोप

Written by Vaarta Desk

शादी का झाँसा देकर किया था यौन उत्पीड़न 

लखनऊ। आई आई टी कानपुर की छात्रा को शादी का झाँसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोपी तत्कालीन कानपुर ए सी पी मोहसिन खान से पूछताछ के बाद एस आई टी ने उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है जिसे फॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजा जा सकता है।

ज्ञात हो की मामला कुछ पुराना है जिसमे पीड़ित छात्रा का तो बयान दर्ज किया जा चुका था लेकिन चिकित्सा अवकाश पर चल रहे आरोपी ए सी पी मोहसिन का बयान नहीं लिया जा रहा था जिसपर पीड़िता में डी जी पी उत्तरप्रदेश से मामले की शिकायत की जिसपर उनसे मिले आदेश के तहत एस आई टी उनका बयान लेने पहुंची थी।

पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध चल रहे मोहसिन का बयान लगभग दो घंटे तक एस आई टी ने दर्ज किया, बयान दर्ज करने के साथ ही एस आई टी ने उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया जिसे फॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजें जाने की सम्भावना है।

पीड़ित छात्रा का आरोप है की आई आई टी कानपुर में उसके अध्ययन के समय मोहसिन भी वहीं क्रिमनलॉजी और साइबर क्राइम की शिक्षा ले रहे थे, अध्ययन के दौरान ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में आये और उसे शादी करने के नाम पर बहला कर उसका यौन शोषण किया, जबकि मोहसिन पहले से ही विवाहित थे।

आरोपी के विवाहित होने की बात पता चलने पर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की जिनके आदेश पर मोहसिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गईं लेकिन तभी से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे आरोपी से एस आई टी पूछताछ नहीं कर पा रही थी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: