हूटर बजाकर वीआईपी कल्चर को कर रहे थे प्रोत्साहित
सिधोली (सीतापुर)। आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर सीतापुर जा रहे थे. सिधौली के पास उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना की गाड़ियों का काफिला लगातार हूटर बजते चल रहा था. इस काफिले के एस्कॉर्ट की गाड़ी ने आगे निकलने के लिए अमिताभ ठाकुर की गाड़ी को पीछे से मारा.
इस पर अमिताभ और नूतन ठाकुर ने मंत्री सुरेश खन्ना से पूछा कि जब उनकी सरकार लगातार वीआईपी कल्चर समाप्त होने की बात कहती है तो हूटर क्यों बज रहा है और उनकी गाड़ी पर एस्कॉर्ट की गाड़ी ने पीछे से मारा है.
इस पर मंत्री ने अन्य कोई बात ना कह कर यह कहा कि एस्कॉर्ट को हूटर बजाने का अधिकार है. अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वह थाने पर करें.
अमिताभ ठाकुर ने इन समस्त बातों को डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है.।
घटना की जानकारी आज़ाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डा0 नूतन ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।