नानी और माँ के बाहर जाने पर नाना की गन्दी होती थी नियत
कानपुर/महाराष्ट्र। समाज में फ़ैल रही विकृतियों ने तो वैसे रिश्तों की मर्यादा को कब का तार तार कर दिया है लेकिन अभी भी नाना नातिन, दादा पोती के रिश्ते इन विकृतियों से बचे हुए थे परन्तु जो प्रकरण अब सामने आया है उसने इन रिश्तों पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
बेहद शर्मनाक ये प्रकरण उत्तरप्रदेश के कानपुर का है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी परिवार की नौ वर्षीय बच्ची छुट्टी में उत्तरप्रदेश के कानपुर में अपने नाना के यहाँ आई थी। आरोप के अनुसार यहाँ माँ ने कम्प्यूटर कोचिंग करने का निर्णय लिया जिसके लिए नानी और माँ घर से बाहर रहने लगे, घर में नाना और नातिन ही बचते थे, पीड़ित के अनुसार नाना उसे नहलाने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करते थे।
छुट्टियों के बाद चंद्रपुर पहुँचने पर ज़ब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो पिता ने कारण जानना चाहा तब बच्ची ने जो बताया उसे सुनकर पिता सहित माँ भी दंग रह गईं। आनन फानन में पुलिस के पास पहुंचे पिता ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्राथमिकी कानपुर के चकेरी थाना को स्थानांतरित कर दी है।