गोण्डा। चित्रांश कल्याण समिति उत्तर प्रदेश गोंडा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक चौराहा निकट जल कल ऑफिस पर किया विशाल भंडारे का आयोजन जिसके संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव ज्योतिषाचार्य, प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव व अनिल श्रीवास्तव की अगुवाई में अध्यक्ष रेखा, महांत्री निरूपण, शशी, नीलम (गोपाल विला), प्रतिमा, पूनम, बीणा, स्मिता, अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव।
महामंत्री सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकारिणी के0के0श्रीवास्तव, आई0बी0मामा, सुदीप, राजकुमार , देवेंद्र , संजय, अजय, आलोक, अरविंद सिंन्हा, अरविंद,अवधेश , ज्ञानेंद्र द्विवेदी ,संतोष श्रीवास्तव ,अभय, पंकज, हर्षवध्रन, विवेक, विनोद व विनय, प्रदीप, प्रवीण, आनंद संतोष कुमार श्रीवास्तव राधा कुंड , विजित, विकास मनोहर विकास मनोहर, समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया।
तथा कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त की स्तुति व आरती गाकर सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद वितरण किया जबकि रोडवेज से यात्रा करने वाले सैकड़ों श्रद्धालु व राहगीरों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया!