अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

अनोखा लव ट्राइंगल, पत्नी की कराई प्रेमी से शादी फिर ले आया पत्नी को वापस, प्रेमी ने की विदाई

Written by Vaarta Desk

बच्चों को सँभालने में हो रही थी परेशानी तो पत्नी के प्रेमी से लगाई गुहार

संतकबीर नगर। प्रेम संबंधों में होने वाले विवाद और हत्याओं की सैकड़ो कहानियाँ तो आपने हज़ारों बार पढ़ी होगी लेकिन अपनी पत्नी की ख़ुशी के लिए किसी पति ने अपने हाथों पत्नी की शादी प्रेमी से करा उसे विदा किया हो, ऐसा कहीं नहीं सुना होगा, इतना ही नहीं बच्चों की समस्या को लेकर मात्र तीन दिन बाद प्रेमी के घर पहुंचे पति को प्रेमी ने उसकी पत्नी को वापस भी कर दिया।

अपने आप में अनोखी और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने वाली घटना प्रदेश के संतकबीर नगर की हैं, पिछले दिनों सोशल मीडिया और पारम्परिक मीडिया में चर्चा का विषय बने पति पत्नी की शादी वर्ष 2017 में हुई थी, इसलिए बीच उन्हें दो बच्चे भी हुए लेकिन कहानी ने करवट उस समय ली ज़ब 21 वर्षीय पडोसी विकास और पत्नी राधिका के बीच प्रेम के अंकुर फूट गए।

पति बबलू को ज़ब इस सम्बन्ध की जानकारी हुई तो वहीं हुआ जो आमतौर पर होता हैं, दोनों में विवाद और मारपीट होने लगी, अंततः वही हुआ जो होना था, विगत 20 मार्च को राधिका और विकास अपने घर से गायब हो गए और चार दिन बाद थाने में प्रकट भी हो गए जहाँ पति बबलू ने अनोखा निर्णय लेते हुए दोनों को साथ में रहने की अनुमति दे दी और विधिवत शादी के बाद राधिका को विदा भी कर दिया।

मामले में अनोखा मोड़ तब आया ज़ब विदाई के मात्र तीन दिन बाद बबलू विकास के घर पहुंचा और बच्चों को सँभालने में आ रही समस्या बता राधिका को वापस माँगा, यहाँ भी अनोखी बात हुई, प्रेमी विकास ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए राधिका को बबलू के हवाले कर दिया।

क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में इस अनोखे लव ट्राइंगल की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ चुकी हैं, लोग विकास और बबलू के निर्णयों की सराहना करते नहीं थक रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: