पुल पर ढहे एक हिस्से का दृश्य, पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग और लाल झंडे लगाने के दृश्य।
गोंडा – लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश, बारिश से नदी व नाले उफान पर, बारिश के दौरान ही पुल का हिस्सा ढहा, नदी में समाया पुल का एक हिस्सा, पुलिस ने मौके पर ईंटों को लगाकर की बैरिकेटिंग, खतरा दर्शाने के लिए पुलिस ने मौके पर लगाए लाल झंडे, भारी बारिश से राप्ती – घाघरा व सरयू नदी उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार से ढहा पुल का एक हिस्सा, टला बड़ा खतरा, मेहनौन विकास खण्ड में धानेपुर थानाक्षेत्र के गोंडा – उतरौला मार्ग पर गुमडी घाट पुल का मामला।