अपराध उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

अस्पताल में अबैध रुप से चल रहे पैथोलॉजी पर पड़ा छापा, झोला छाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप

Written by

अस्पतालों में अबैध रुप से चला रहे पैथोलॉजी पर पड़ा छाप
बभनान-(बस्ती) झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी के सख्त दिशा निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने छापेमारी शुरू कर दी है। वृहस्पतिवार को बभनान में पंडित श्याम सुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल को सीज कर दिया। एफआईआर दर्ज कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी है।

वृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र गौर के बभनान कस्बे में पंडित श्यामसुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल पर छापा मारा,कार्यवाही में डिप्टी सी0एम0ओ0 बस्ती डॉ0 सी0एल0 कन्नौजिया, डॉ0रजनीश श्रीवास्तव, डॉ0 भास्कर यादव, डॉ0आर0सी0फारूकी आदि थे। डॉ0 कन्नौजिया ने बताया कि अभिलेख में भी गड़बड़ी है।

टीम अपने साथ अल्ट्रासाउंड मशीन, रजिस्टर आदि भी सील कर ले गई है।इस दौरान बाजार के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहे। मीणा ,उपजिलाधिकारी,और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साअधीक्षक डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने छापा मारा। इस दौरान क्लीनिक पर कुछ मरीज भर्ती मिले। टीम ने मरीजों से पूछताछ की। अस्पताल पर डॉ राकेश पांडेय बताया कि कोई मामले की जांच करने आए थे। टीम ने क्लीनिक को अवैध तरीके से चलता देख सीज कर दिया।

विभागीय कार्रवाई से आसपास के झोला छाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: