उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

कौमी एकता दिवस पर ज्ञानस्थली में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

गोण्डा ! मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के परिसर में कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आदेशित कौमी एकता सप्ताह के रूप में हमारे विद्यालयों में मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर विचाार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गयां जिसमें महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोण्डा की अनेक छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में भूमिका को लेकर अपने विचार साझा करने हेतु प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। प्रथम वर्ग में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की अंशिका तिवारी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर विशमा शकील और तृतीय स्थान पर गौसिया सुल्ताना रहीं। इन छात्राओं ने विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। द्वितीय वर्ग में महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सृष्टि पाण्डेय ,िद्वतीय स्थान पर मानसी साहू तथा तृतीय स्थान पर मोनिका श्रीवास्तव रहीं।

कार्यक्रम का आयोजन डा0 मौसमी सिंह के निर्देशन में हुआ। निर्णायक मण्डल में डा0 मौसमी सिंह, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा से राजकीय बालिका इण्टर कालेज से श्रीमती वन्दना शुक्ला, सबीहा रहीं। इस विचार गोष्ठी में कालेज व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, कंचन पाण्डेय, गीता श्रीवास्तव अमिता श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 आशू पाण्डेय रहीं। कार्यक्रम के अन्त में डा0 आन्दिता रजत ने अतिथियों को सम्मानित किया व आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की सराहना की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: