अपराध महाराष्ट्र लाइफस्टाइल

सौंपा प्लास्टिक का गुलदस्ता तो लगा दिया पाचं हजार का जुर्माना

Written by Vaarta Desk

औरंगाबाद महाराष्ट्। जी हां यह खबर आज के दौर में चौकातीं जरूर है क्योंकि समाज में शायद ही कोई ऐसा मौका आता हो जब प्लास्टिक के बिना कोई आयोजन पूर्ण होता हो लेकिन इस आयोजन में प्लास्टिक का प्रयोग करना एक अधिकारी को इतना भारी पड गया कि उसे पांच हजार का जुर्माना तब देना पड गया।

जी हां हम बात कर रहे है जनपद के नगर पालिका आयुक्त और उनके ही एक अधीनस्त कर्मचारी की, मौका था नगर पालिका के आयुक्त पद पर आईएएस आस्तिक कुमार पाण्डेय के पदभार ग्रहण करने का। मौके पर तमाम अधिकारियो और कर्मचारियों ने श्री पाण्डेय को अपने अपने तरीके से बधाई दी, इसी बीच बधाई देने पहुचें उनके ही एक अधिकारी रामचन्द्र महाजन ने नवागत आयुक्त श्री पाण्डेय को जो गुलदस्ता भेंट किया वह प्लास्टिक मे लिपटा हुआ था, फिर क्या था प्लास्टिक देखते ही आईएएस अधिकारी श्री पाण्डेय का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होनेंं मौके पर ही ठोस कचरा प्रबधंन विभाग को आदेशित कर दिया कि श्री महाजन से पाचं हजार रूप्ये का हर्जाना वसूल किया जाये।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस खबर में यह भी दर्शाया गया है कि श्री महाजन के मौके पर ही पाचं हजार की रसीद थमा कर उनके धनराशि भी वसूल कर ली गयी ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: