उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

अब अधिकारियों को रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान ग्रुप पर डालनी होगी सेल्फी

डीएम ने रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक-चाौबन्द दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

गोण्डा ! भीषण शीत लहर को देखते हुुए जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने राजस्व विभाग तथा नगर निकायों एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निराश्रितों के लिए जनपद में संचालित रैन बसेरों में लगातार निरीक्षण करें तथा निरीक्षण करते हुए अपनी-अपनी सेल्फी जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठण्ड को देखते हुए सभी प्रमुख स्थलों पर अलाव का प्रबन्ध हर हाल में कराया जाय तथा रैन बसेरों में सभी आवश्यक जरूरतें मुहैया कराई जायं।

जिलाधिकारी ने बताया कि शीत लहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु अभी तक जनपद में कुल 11 बसेरे बनाए गए हैं। वहीं 206 जगहों पर अलाव जलवाने के साथ ही जिला प्रशासन एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा अब तक कुल 7892 लोगों को निःशुल्क कम्बल बांटे गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ठण्ड एवं शीत लहर से बचाव हेतु एवं आपात कालीन सेेवाओं के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम 05262-230125 स्थापित किया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: