उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

कांग्रेस करती है शाहीन बाग को फंडिंग, मंत्री सिद्धार्थनाथ का बड़ा आरोप

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोण्डा पहुंचे मंत्री ने दिया बड़ा बयान

गोण्डा ! शाहीन बाग मामले पर बोलते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है …. शाहीन बाग की असलियत सामने आ ही गई है आप लोग के माध्यम से, जिसके अंदर जो कांग्रेस के नेता लोग हैं और कुछ अन्य लोग हैं जो इसको आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं …. उसी को फंडिंग भी करते हैं, एक प्रायोजित षड्यंत्र है और जब यह षड्यंत्र सामने आता जा रहा है जो जो विपक्ष के लोग हैं उनके साथ खड़े हो रहे हैं आज वह अकेले भी खड़े हुए दिख रहे हैं।

जेएनयू छात्र शरजील इमाम पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ का पलटवार, कहा कोर्ट से ऐसे लोगों को कभी न मिल पाए बेल, सलाखों के पीछे ही रहे, भारत के अंग को आज़ाद करने का प्रयास करने वाले को बड़ी कठिनाई होने वाली है, मंत्री ने आजादी गैंग को नसीहत देते हुए कहा इन्हें संविधान एक बार पढ़ना चाहिए, आसाम को अलग करने वालो से कहना चाहता हूं, संविधान इसकी इजाजत नहीं देता, गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ की पहुंचे थे गोंडा।

विरोध प्रदर्शन छोड़कर आज गणतंत्र दिवस मनाए जाने पर मंत्री ने उठाये सवाल, प्रदर्शनकारियों मंशा पर जताया शक, कहा उनकी मंशा तो भारत के टुकड़े टुकड़े करने की है, भारत को अलग करने की है, गणतंत्र दिवस वह मानने वाले नहीं हैं, विपक्ष के लोग हैं राजनीति से प्रेरित होते हुए जब उनका समर्थन करते हैं तो वह गणतंत्र दिवस के दिन भी देश के लिए अपमान ही करते हैं।

अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा मुगल शासकों के बारे में पढ़े गए कसीदे पर पलटवार करते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ बोले इन लोगों की कठिनाई यही है और इसलिए वह भारत के कभी बन नहीं पाए और हमेशा जब वह भारत में रह रहे हैं तो भारत का सम्मान करें, उसके गणतंत्र का करें, संविधान का करें …. आप भारतीय बनने का प्रयास करें, कुछ और बनने का प्रयास करेंगे तो फिर आप भारत में आप क्यों रहते हैं यह प्रश्न उनसे पूछा जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: