उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

कोरोना से लड़ाई में सामने आया आर एन सिन्हा फाउंडेशन, 275 परिवारों को दी राशन और सब्जी की मदद

गोण्डा ! दुनिया भर में तबाही मचाने वाले करोना वाइरस के कारण चारो ओरे एक डर  का माहौल बना हुआ है नौबस्ता गाँव, वि oखo वाजीरगंज, गोंड के निवासी डा o दीपेन सिन्हा (CEO & President  atc- labs USA ) NRI  के अथक प्रयास से अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है ! आरo एन o सिन्हा फाउनडेशन के भरसक कोशिश से इस नाजुक समय में नौबस्ता ग्रामवासियों को अपने घर में रहते हुए बिना किसी परेशानी के सभी सुविधायें मिल रहीं हैंl डा o  सिन्हा चीफ ट्रस्टी सिन्हा फाउनडेशन ने 275 गरीब एवं कमजोर परिवार को अपने निजी फंड से अनाज , राशन एवं सब्जियों का सहयोग दिया l विनोद गोस्वामी , रमेश , दीपू , रविन्द्र , घनश्याम , भवानी , परमानन्द ने सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेनसिंग  का पालन करते हुए इन सामान का वितरण किया l

फाउडेंशन कर्मचारी संदीप पाण्डेय , अलोक , सुरेश जमुना दुबे ने प्राo पाठशाला प्रयागपुर में कवारेंनटीन कैंप की स्थापना की जिसमें भोजन से लेकर रहने तक की सभी सुविधा दी जायेगी l फरमासिस्ट सुशील , तीरथ , निखिल, संदीप द्वारा थरमल स्कैनिंग भी की जाती है l बब्बी श्रीवास्तव घर-घर जा कर  लोगो के बैंक से पैसे निकलवाते है !

        ग्राम प्रधान डा o अनान्दिता रजत ने घर-घर जा कर मास्क एवं साबुन वितरण किया तथा लोगो से अपने को घर में  सुरक्षित रखने को कहा l पंकज दुबे , भूखन, अमित ,पिंटू एवं देवी प्रसाद ने बच्चो एवं बड़ो को हाथ धोने के महत्व को समझाया l करीब बारह सौ मास्क रमेश्वर नाथ धाम सिलाई सेंटर की  संजना , पारुल एवं प्रिया ने बनाये l विनोद श्रीवास्तव , गुड्डू अली ,  दद्दन एवं सुरेश ने प्रधान की निगरानी में नौबस्ता ग्राम के बारह मौजे में ब्लीचिंग से छिड़काव किया l नौबस्ता ग्राम की करोना से लड़ने की हर स्तर पर हर नियम का पालन करते हुए अपने को सुरक्षित रख कर सतर्कता के साथ की यह पहल  उदहारण बन गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: