अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ओवर रेटिंग और घटतौली करने वालों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी, सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ी घटतौली, लगाया जुर्माना

गोण्डा ! जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद लाॅकडाउन का फायदा उठाकर ओवर रेटिंग और घटतौली करने वालों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट का एक्शन जारी है। शनिवार को घटतौली पकड़ने के लिए नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने रानी बाजार में ताबड़ातोड़ छापेमारी कर घटतौली पकड़ी तथा बड़ी कार्यवाही की।

बताते चलें कि जिलाधिकारी को कई माध्यमों से रानी बाजार के कुछ दुकानदारा¢ं द्वारा घटतौली व ओवररेटिंग की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने रानी बाजार ओवरब्रिज क¢ समीप छापेमारी कर दो दुकानदारा¢ं का चालान किया। नगर मजिस्ट्रेट को कई दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि यहां क¢ कई दुकानदार घटतौली कर रहे हैं, जब इसका विरोध उपभोक्ताओं द्वारा किया जाता है तो वे लोग अभ्रदता करने का प्रयास करते हैं।

मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्टेªट ने शनिवार को छापेमारी की, जिससे रानी बाजार में हड़कम्प मच गया। घटतौली करते हुए पकड़े गए दुकानदारों का पुलिस प्रशासन द्वारा चालान किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने रानी बाजार केे दुकानदार मक्कू किराना व बंटी किराना के यहां घटतौली व अनियमितता पकड़ी, जिस पर दोनों दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी तथा 10-10 हजार रूपए का चालान काटा गया और दोनों दुकानदारों का इलेक्ट्रानिक कांटा भी जब्त कर लिया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट के इस एक्शन से रानीबाजार व आसपास क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है वहीं जनसामान्य को उचित मूल्यों पर आवश्यक वस्तुएं मिलने से जनमानस प्रसन्न दिख रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व डीएम के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट ने स्टिंग आपरेशन कर मंहगे दामों पर आवश्यक वस्तुएं बेच रहे तीन दुकानदारा¢ं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने बताया कि ओवर रेटिंग व अनियमितता की शिकायतें मिली थी, जिस पर छापेमारी की गयी है। दोनांे दुकानदारों का चालान काटा गया है तथा कई दुकानदारों कोे सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है।

छापेमारी के दौरान दौरान नगर कोतवाल आलोक राव, बड़गांव पुसि चैकी इंचार्ज सी0पी0 सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: