गोंडा ! जिला प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह से लोगों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है व लॉकडाउन का पालन शत प्रतिशत करा रहा है। शहर में आज इन्ही कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया, साथ ही देखने को यह भी मिला कि तीन लोगों ने कोरोना वायरस व यमराज का गेटअप धारण किया था वे इस गेटअप से बताना चाह रहे हैं कि कोरोना वायरस इतना ही खतरनाक है जैसा कि आप देख रहे हैं अगर आप इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचना चाहते हैं तो अपने घरों में ही रहना पड़ेगा …. जरूरी काम से निकलना है तो मुंह ढककर निकलना होगा …. इसी दौरान सड़क पर कोरोना व यमराज की धमक दिखाई पड़ी।
कोरोना का गेटअप धारण किए व्यक्ति ने जो लोग बिना मास्क या खुले मुंह निकल रहे थे उनको पकड़कर यमराज के पास कर रहा था और यह संदेश देने की कोशिश कर रहा था कि अगर आपको कोरोना की चपेट में आते हैं तो यमराज के पास ही जाएंगे।
इसी बीच साइकिल से एक व्यक्ति बिना मुंह को ढके आ रहा था …. जहां पर कोरोना वायरस व यमराज ने मिलकर उसका शर्ट उतरवाया और शर्ट को ही मुंह पर बंधवाते हुए कहा कि बिना मुंह के घर से बाहर कतई न निकले और बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले …. लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करें। यहां पर व्यापारी संगठन व जनता ने कोरोना वारियर्स के रूप में सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व मीडियाकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया।
व्यापारी नेता भूपेंद्र आर्य ने कहा कि हम सभी कोरोना वारियर्स व उनके कार्य का सम्मान करते हैं और उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी डटकर खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की सभी लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और घर में ही रहे जिससे कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें।