गोण्डा ! आज राष्ट्रीय सेवा योजना गोंडा के जिला नोडल अधिकारी डा0जितेंद्र सिंह ने जनपद के महाविद्यालयों की एन एस एस इकाइयों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए स्थानीय प्रशासन व जरुरत मंदो की मदद के लिए आगे आये।
उन्होंने बताया कि विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमालि शर्मा क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार डॉ अशोक कुमार श्रोती एवं डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ समीर सिन्हा के साथ प्रदेश के जिला नोडल अधिकारिओ के साथ हुई ज़ूम मीटिंग मे ज्यादा से ज्यादा एन एस एस के पूर्व व वर्तमान कार्यक्रम अधिकारिओ तथा स्वयसेवको व सेविकाओं को लोगो से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड आईगॉट दीक्षा पर पंजीकरण व मास्क बनाने व वितरण पर लोगो की मदद की जाये।
इन निर्देशों के क्रम मे स्थानीय सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली पी जी कॉलेज के प्रबन्ध समिति के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा के सहयोग से जरूरत मंद लोगों में हाथ धोने के लिये साबुन, मास्क, बिस्कुट, फूड पैक, ड्राईफू्रट आदि चीजों को वितरण किया गया। डा0 आनन्दिता रजत ने बताया कि 12 गावों को सेनेटाइज किया गया है।
नौबस्ता के प्राइमरी स्कुल को कोरोनटाइन सेन्टर बनाया गया हैं और जरूरत मंद लोगों को पूरी व्यवस्था दी जा रही है। प्राचार्या डा आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय कैम्पस को सेनेटाइज किया जा रहा है और लगभग 1100 लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है ओर लगभग 400 लोगों ने आई गोट दिक्षा पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
एन एस एस की कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा ने बताया कि सभी एन एस एस की छात्रायें शिवानी, सविता, नेहा, प्रिया, निशू, सरेाज, संगीता, जोया, रूबी, साक्षी, सौम्या, मोनिका आदि ने अपने-अपने गांव एवं क्षेत्रों में सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक अभियान चलाया ओर लोगों को लाक डाउन का पालन करना एवं मास्क का प्रयोग करना एवं एक दूसरे के बीच कम से कम 1मी0 की दूरी बनाये रखना और घर से बाहर न निकलना आदि के विषय में जागरूक किया भारत सरकार के निर्देशानुसार छात्राओं ने किसानों को बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर वे फसलो की कटाई कर सकते है।
You must be logged in to post a comment.