उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

छात्राओ ने चलाया भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता अभियान, बताया नमस्कार के फायदे

गोण्डा ! बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की कर्मयोगी छात्राओं ने सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये गांव गांव जाकर लोगों को अपनी संस्कृति के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार कर वर्तमान समय का कितना महत्व है बताया और एक पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को नमस्ते व प्रणाम करने का अनुरोध किया व फेसबुक पर भी अपलोड किया।

छात्राओं ने लोगों को यह भी बताया कि हमें पाश्चात्य संस्कृति को न अपनाकर जैसे गले लगना, हाथ मिलाना आदि अपनी भारतीय परम्परा के अनुसार रहकर काफी हद तक कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

महाविद्यालय कीे प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व एन0एस0एस0 की कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा के निर्देशन में महाविद्यालय की स्वयं सेविकायें व छात्रायें निरन्तर अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है जैसे जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना, मास्क वितरण करना व कोविड-19 से सबको जागरूक करना आदि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य मैं नही आप है जिसको अपनाते हुये सभी से अपील करती है कि संकट की इस घड़ी में घबरायें नहीं बल्कि सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें हाथों को धोते रहें।

डाक्टर, मीडिया, पुलिस बल व स्वच्छता कर्मी का सम्मान करने की अपील की व कहा कि समाज के लोगों की सुरक्षा व महामारी से बचाव हेतु वह अपने घरवालों की चिंता न करके हम सबकी सुरक्षा व हित में लगे हैं के बारे में बताया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: