अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

एक साल तक करता रहा अपनी ही पुत्री का बलात्कार, देखिए घटना पर क्या बोले ए एस पी महेंद्र कुमार

धानेपुर (गोण्डा) ! जिले में बाप ने रिश्तों की मर्यादा तार-तार करते हुए अपनी ही सगी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया…कलयुगी बाप पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक साल तक रेप करता रहा।

इस कलंकित करने वाली घटना में कही न कही नाबालिग लड़की की माँ भी शामिल रही और मां के कहने पर ही 17 वर्षीय नाबालिक चुप रही । लेकिन कल दोपहर में फिर से नाबालिग लड़की के पिता द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया… लड़की का सब्र टूट गया और परिजनों को लड़की ने आपबीती बताई। परिजनों द्वारा शर्मशार करने वाली इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।

पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है। वही लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

मामले पर एएसपी गोण्डा महेंद्र कुमार ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है..सूचना मिलते है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: