उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

तो इसी सड़े हुए चने से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे गरीबो का कल्याण

गोंडा। जिले मे इस बार कोरोना लॉक डाउन के चलते लगातार मुफ्त दिये जा रहे चावल के साथ एक किलो चना भी प्रति कार्ड मुफ्त दिया जा रहा है। इस बात की खुशी भी कार्ड धारको मे पाई जा रही है लेकिन लोगो के चेहरे उस वक़्त मायूसी से भर उठे,जब उन्हे मिलने वाला चना बिल्कुल घटिया दर्जे का दिखाई पड़ता है।

इस घटिया चना की सप्लाई को लेकर लोगों मे चर्चाओं का बाजार गर्म है,कि इस आपदा के समय भी दिये जा रहे चने की सप्लाई मे भी लोगों के द्वारा कोई खेल खेला जा रहा है।

प्रदेश सरकार,भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुशार केंद्र द्वारा आपदा राहत निधि के जरिए दिये गये सहायता राशि के मद से प्रदेश सरकार इस बार गरीबों मे चावल वितरण के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो चना भी प्रत्येक कार्ड धारको को उपलब्ध करा रही है। लेकिन अधिकतर सरकारी राशन की दुकानो पर भेजे गये इस
सील पैक बोरों मे जो चना है वह घटिया स्तर का है जिसे ग्रामीण जब भिगोते हैं या खाने के लिये पकाते हैं तो वह न ही नरम होता है न ही पकता है। इस चने मे अधिकतर कूडा कर्कट ही भरा हुआ है चना दिखने मे काला व दाने इसके मरे हुए हैं कई लोगों ने इसे साफ सुथरा कर जानवरों को खाने के लिये डाल दिया है उच्च स्तरीय हुए इस घपले के पीछे किसका हाथ है यह सरकार को देखना होगा।

सरकार कई जनुप्योगी मदद गरीबों के लिये करती है,लेकिन बहुत सी योजनाये या मदद ऐसे ही निष्क्रिय हो कर दम तोड देती है।

इस लॉक डाउन मे जहाँ लोग काम धंधा बन्द होने के कारण भुखमरी के शिकार हैं,वही गरीबो तक किसी तरह अन्न की मदद पहुंच सके इसके लिये हमारी प्रदेश सरकार लगातार कोशिशें कर रही है।इसी की एक कड़ी गरीब कार्ड धारको मे चावल के साथ चने का वितरण भी है।जिला प्रशाशन को भी इस घटिया स्तर की हो रही सप्लाई पर ध्यान देना होगा कि यह किस स्तर पर किया जा रहा है।

इस सम्बंध मे जिलापूर्ति अधिकारी से कोई सम्पर्क नही हो सका है। यदि उनसे सम्पर्क हो सका,तो उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जायेगा।

हैरानी तो इस बात की है कि जिस योजना के तहत इस चने का वितरण किया जा रहा है वह सीधे प्रधानमंत्री के नाम से जुड़ी हुई है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे जा रहे ऐसे चने से मुख्यमंत्री योगी ही नही प्रधानमंत्री मोदी की छवि को भी बट्टा लगता दिखाई दे रहा है और ये भी सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इसी सड़े हुए चने से गरीबो का कल्याण करेंगे ?

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: