उत्तर प्रदेश गोंडा दृष्टिकोण शिक्षा

छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को दिया सैल्युट, अंगवस्त्र और लस्सी देकर किया सम्मानित

गोण्डा ! कोरोना वायरस का प्रकेाप पूरे देश में प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन, मीडिया, डाक्टर, सफाई कर्मियों आदि का अनेक समाज सेवी सम्मान कर रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की प्रचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व एडमिन डा0 आनन्दिता रजत ने कोविड-19 की महामारी में अपनी चिंता किये बिना हर समय आम लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस, कर्मियों को अंगवस्त्र भेंट कर व पुष्प वर्षा करते हुये छात्राओं ने सैल्यूट अथवा तालियां बजाकर सम्मानित किया और साथ ही गर्मी से राहत देने के लिये उन्हें लस्सी का पैकेट दिया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार अपने स्तर पर जरूरी कदम उठा रही है और उनके सहयोग में सभी लोग लगे है। पुलिस के जवान दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं उन्होने लोगों से अपील भी किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही है। जंग में पुलिस प्रशासन का सभी लोग सहयोग दें और नियमों का पालन करें।

डा0 आशु ने बताया कि सम्मानित किये गये कोरोना योद्धाओं में शहर कोतवाली एव गुरू नानक चौकी, एकता पुलिस चौकी, बस स्टाप चौकी व बड़गांव पुलिस चौकी के राजेश मिश्रा, दिनेश राय, नितेश सिंह, सर्वजीत गुप्ता, के0के0 सिंह, निरीक्षण अधिकारी अफसद परवेज, शिव शंकर सोनकर, दिनेश गुप्ता, यशवंत यादव महिला का0 नेहा तिवारी, रूचि, रजनी आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डा0 स्मृति शिशिर, किरन पाण्डेय उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की छात्रायें जरीन फातिमा, लताशा मेहरून्निशा, शबाना, निदा, श्रद्धा का भी सहयोग रहा है। महाविद्यालय के कर्मचारी मंगलीराम मनोज सोनी दिनेश मिश्रा, ननकू, दीनानाथ, चन्द्रिका का भी सहयोग था।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: