गोण्डा ! 18वर्षीय लड़की मनचले युवक से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कर ली …. मनचला युवक कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था और अश्लील फोटो व अश्लील अभद्र शब्दो का प्रयोग करतें हुए फेसबुक आईडी पर डालकर बदनाम कर रहा था।
मृतका के पिता के अनुसार शिकायत महिला हेल्पलाइन पर भी मृतका ने दर्ज करायी थी लेकिन शिकायत पर भी पुलिस से सहयोग नहीं मिला जिससे अंत मे लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जँहा लड़की ने अयोध्या हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस पूरे मामले पर एएसपी गोंडा महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना छपिया में लड़की के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था जिसमे कहा गया था कि उसके रिश्तेदार द्वारा ही उसकी बेटी के प्रति अभद्र शब्द व फ़ोटो फेसबुक पर अपलोड कर वायरल किया जा रहा है, जिसके बाद लड़की ने जहर खा लिया और उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई, आरोपी युवक पंजाब में रहता है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जायेगी।