महाराष्ट्र लाइफस्टाइल शिक्षा

क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था ने उठाई विद्यालय की फीस और बिजली बिल माफ करने की मांग, सी एम उद्धव को भेजा पत्र

Written by Vaarta Desk

महाराष्ट्र (मुम्बई) ! कोरोना महामारी के चलते लागू किये गए लॉक डाउन में विद्यालयों की फीस और बिजली के बिल को माफ करने की मांग क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर की है !

श्री ठाकरे को भेजे गए पत्र में गौरव सेवा संस्था ने कहा है कि जिस प्रकार समूचे प्रदेश में लांकडाऊन की स्थिति है प्रदेश के लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है। जिसका असर मध्यमवर्ग और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है और इसी को देखते हुए क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था सरकार द्वारा बच्चों की 3 महीने की स्कूल फीस माफ व बिजली का बिल मांफ करने की मांग करता है साथ ही साथ आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए कहना पड़ रहा है कि कुछ स्कूल बच्चों की फीस का दबाव बना रहे हैं लेकिन अब चुकी लांकडाऊन की स्थिति में ना तो किसी मध्यमवर्गीय या निम्न मध्यमवर्गीय का कोई कारोबार ही चल रहा है ऊपर से उनको अपने कर्मचारियों का वेतन भी देना है, इसके अतिरिक्त शहर में विद्युत विभाग द्वारा भी बिजली के बिल में ब्यापक पैमाने पर धांधली करके बिल भेजा है जिससे जन आक्रोश है लोग आंदोलन भी करना चाह रहे हैं ।

आपसे अनुरोध है की समस्त शिक्षण संस्थाओं और विद्युत विभाग से इस संकट के समय में मुम्बई महाराष्ट्र के नागरिकों पर किसी भी तरह का कोई अनावश्यक ज़ोर न दिया जाए। क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था आपको समस्त नागरिकों की समस्याओं से अवगत करा रही है और आपसे उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए संस्था इनके निदान की आशा व्यक्त करती है। और आशा करती है कि आप इन मुद्दों को संज्ञान में लेकर शीघ्र निस्तारण करेंगे।

क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था ने मांग पत्र मुख्यमंत्री के साथ साथ नितिन राऊत ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र और श्रीमती वर्षा गायकवाड़ शिक्षा मंत्री महाराष्ट् को भी भेजा है !

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: