उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

गड्ढो में सड़क है या सड़क में गड्ढे, कहना है मुश्किल, बालपुर से गोपालग्राम की सड़क का हाल

Written by Vaarta Desk

(सुरेश चंद्र तिवारी)

दर्जनों गांव के निवासियों के लिये आवागमन हुआ दूभर

बालपुर बाजार गोण्डा :-बालपुर बाजार से गोपाल ग्राम रेशम फार्म को जाने वाला मार्ग गड्डे में तब्दील हो चुका है।

उक्त मार्ग पर लोगों का चलना दूभर ।

बताते चलें कि फतेहपुर चौराहा से नारायणपुर मर्दन गांव तक डामर सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है, छोटे-मोटे तालाबों में तब्दील हो चुकी है। उक्त सड़क 2002 में विश्व बैंक के सहयोग से बनाई गई थी ।

इस मार्ग पर खरगुचांदपुर ,सरैंया , दुरगोड़वा , ठकुरा पुर , नारायनपुर मर्दन , बेलवा ,सुभाग पुर , कन्दपुर ,धानी , आदि ग्राम पंचायतों के लोगों का रोजमर्रा बालपुर बाजार के लिए आना जाना रहता है।

2002 में सड़क बन कर जब तैयार हुई की छ: माह के बाद से ही गिट्टी बजड़ी उजड़ कर इधर -उधर निखरने लगी थी , पर अब उक्त मार्ग लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है , आये दिन राहगीर वाहन सहित गिर कर जख्मी हो रहे हैं।

बनने के बाद इस सड़क की न किसी अधिकारी ने सुध खबर ली और न ही टूट जाने के बाद क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि ने उक्त मार्ग की सुध खबर ली।
ऐसे में, इस इलाके के लोग मजबूरी में किसी तरह से आने और जाने के लिए उक्त मार्ग पर बाध्य हो रहें हैं, क्योंकि क्षेत्र के लोगों के लिए और कोई विकल्प नहीं है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: