अपराध पंजाब मनोरंजन महाराष्ट्र

किसने और कहा दर्ज कराया एकता कपूर और बालाजी प्रोडेक्शन के खिलाफ मुकदमा, एकता की बढ सकती है मुसीबत

Written by Vaarta Desk

अमृतसर (पंजाब)। कई टीवी सीरियलों के माध्यम से परिवारों मेे अनाचार फेलाने का प्रयास कर चुकी सीरियल निर्माता एकता कपूर और उनके प्रोडेक्शन हाउस बालाजी प्रोडेक्शन के खिलाफ अमृतसर में मुकदमा दर्ज कराया गया है, मुकदमा पंजाबी के मशहूर गायक ंिसह बलजीत ने दर्ज कराया है।

मुकदमे पर सिंह बलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता कपूर ने हाल ही में जो एक वेबसीरीज जारी की है उसमें भारतीय सेना का मजाक उडाते हुए सेना के चरित्र पर सवालिया निशान खडा किया है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जा सकता। सिंह बलजीत का मुकदमा अमृमतसर के सीजेएम कोर्ट में दर्ज कर लिया गया है लेकिन यह जानकारी नही मिल पायी है कि कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई कब करेगा।

सिंह बलजीत की एडवोकेट प्रकाश दीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ंिसह बलजीत द्वारा एकता कपूर उनके पिता ऐक्टर जीतेन्द्र कपूर और महासभा कपूर के विरूद्व मजीठा रोड थाने में एक तहरीर भी दी गयी है वहीं ंिसह बलजीत ने एकता कपूर पर निशाना साधते हुए कहा है कि एकता ने अपने प्रोडेक्शन हाउस का नाम बालाजी के नाम पर रख कर भगवान हनुमान के नाम को भी बदनाम करने की कोशिष की है उन्होने इसके लिए हिन्दू संगंठनों से भी आवाज उठाने की मांग की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: