गोंडा – कोविड -19 हॉस्पिटल की बदहाली का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में कोविड वार्ड में घूम रहा कुत्ता, वार्ड के बाहर बेतरतीब पड़ी पीपीई किट, वार्ड के लॉन में जगह जगह दिख रही गंदगी, वार्ड के मरीजों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, कोविड मरीजों को ठीक से नहीं दिया जा रहा खाना, मरीज ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल, हॉस्पिटल के बाथरूम में फैली है गंदगी, पंडरी कृपाल कोविड हॉस्पिटल का मामला।